मुर्राहा अनुसंधान एवं कौशल विकास केंद्र

प्रश्न-हरियाणा सरकार द्वारा कहां ‘मुर्राह अनुसंधान एवं कौशल विकास केंद्र की स्थापना की जाएगी?
(a) हिसार
(b) करनाल
(c) भिवानी
(d) जींद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 मार्च, 2018 को हरियाणा के पशुपालन एवं डेरी विभाग के अनुसार मुर्राह जननद्रव (Germ Plasm) के और अधिक विकास, प्रचार और संरक्षण हेतु हरियाणा सरकार वर्ष 2018-19 के दौरान नारनौंद उपमंडल, हिसार में ‘मुर्राह अनुसंधान एवं कौशल विकास केंद्र’ की स्थापना करेगी।
  • राज्य सरकार द्वारा पशु चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने हेतु लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार के तहत एक पशु चिकित्सा पशुधन विकास कॉलेज लखनौर साहिब, अंबाला में स्थापित किया जाएगा।
  • अवारा बैलों की समस्या से निपटने के साथ ही मादा पशुओं की संख्या में वृद्धि करके दूध उत्पादन बढ़ाने के प्रयासों के तहत हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2018-19 में व्यापक पैमाने पर लिंगी वीर्य प्रौद्योगिकी (Sexed Semen Technology) अपनाना प्रस्तावित है।
  • इस तकनीक के उपयोग से गायों से 90 प्रतिशत से अधिक बछिया पैदा होंगी जिससे न केवल अवारा बैलों की समस्या हल होगी, अपितु दुग्ध उत्पादन हेतु मादा पशुओं की उपलब्धता में वृद्धि सुनिश्चित होगी।
  • हरियाणा में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दूध की उपलब्धता 878 ग्राम है जो राष्ट्रीय औसत (329 ग्राम) की तुलना में अधिक है।
  • वीटा बूथों के माध्यम से पाश्चरीकृत ए-2 गाय का दूध उपलब्ध करवाने वाला हरियाणा भारत का एकमात्र राज्य है।

संबंधित लिंक
http://indianewscalling.com/news/68004-news-from-haryana-government.aspx
http://www.tribuneindia.com/news/hisar-to-have-murrah-research-centre/559815.html
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/sexed-semen-technology-to-tackle-stray-bulls-problem/articleshow/63235968.cms
https://www.manglatimes.com/murrah-research-and-skill-development-center-at-hisars-narnaund-soon/