इंडियन सुपर लीग, 2017-18

प्रश्न-17 मार्च, 2018 को संपन्न इंडियन सुपर लीग, 2018 का खिताब किसने जीत लिया?
(a) बंगलुरू एफसी
(b) एफसी गोवा
(c) पुणे सिटी
(d) चेन्नइयन एफसी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल प्रतियोगिता चौथा सत्र 2017-18 का फाइनल बंगलुरू में संपन्न। (17 मार्च, 2018)
  • आयोजन स्थल-श्री कांतीरावा स्टेडियम, बंगलुरू
  • प्रतियोगिता परिणाम
    विजेता-चेन्नइयन एफसी (3-2 से, दूसरा खिताब)
    उपविजेता-बंगलुरू एफसी
  • प्रतियोगिता में प्रदत्त पुरस्कार
  • हीरो ऑफ इंडियन सुपर लीग-सुनील छेत्री (बंगलुरू एफसी)
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द लीग-लालरूआत्थरा (केरला ब्लास्टर्स)
  • गोल्डेन ग्लव-सुब्रत पाल (जमशेदपुर एफसी)
  • विनिंग पास ऑफ द लीग अवार्ड-उदांता सिंह (बंगलुरू एफसी)
  • गोल्डेन बूट-फेरान कोरोमिनास (गोवा एफसी), स्पेनिश खिलाड़ी
  • इस बार लीग में दो नई टीम बंगलुरू एफसी (लीग की 9वीं टीम) और जमशेदपुर एफसी (10वीं टीम) को शामिल किया गया।
  • यह ISL का पहला संस्करण है जिसमें टीमों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो गई।

संबंधित लिंक
https://www.indiansuperleague.com/standings
https://www.indiansuperleague.com/news/chennaiyin-stars-share-their-happiness-after-title-triumph
https://www.hindustantimes.com/football/sunil-chhetri-named-hero-of-indian-super-league-ferran-corominas-wins-golden-boot/story-0DrkyJekuBHtDAG1jLJCvO.html