उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के नवीन परिसर का लोकार्पण

प्रश्न-हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की?
(a) मातंबर सिंह भंडारी
(b) माधो सिंह भंडारी
(c) गोविन्द वल्लभ पंत
(d) मोहन सिंह विष्ट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 मार्च, 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के नवीन परिसर का लोकार्पण किया।
  • उन्होंने विश्वविद्यालय में स्थापित शौर्य दीवार का अनावरण करने के साथ ही यूनिवर्सिटी एकेडिमिया इंडस्ट्री फोरम का भी शुभारंभ किया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय का नाम वीर माधो सिंह भंडारी के नाम पर रखने की घोषणा की।
  • राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2020 तक प्रदेश में एक लाख युवाओं को कुशल बनाने का लक्ष्य निर्धारित है।
  • ज्ञातव्य है कि उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना देहरादून में की गई थी।
  • 8.372 हेक्टेयर क्षेत्र में निर्मित यह विश्वविद्यालय तकनीकी संस्थानों के लिए राज्य का एक मात्र संबद्ध विश्वविद्यालय है।

संबंधित लिंक
https://hindi.news18.com/news/uttarakhand/dehradun-uttarakhand-technical-university-veer-madho-singh-bhandari-technical-university-cm-trivendra-rawat-1305740.html
https://uttarakhandnewsnetwork.com/2018/03/uttarakhand-technical-university-to-be-renamed-as-veer-madho-singh-bhandari-university/
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-uttarakhand-technical-university-will-be-known-veer-madho-singh-bhandari-1855029.html
http://hindi.eenaduindia.com/States/North/Uttarakhand/DehradunCity/2018/03/16173128/uttarakhand-technical-university-name-changed.vpf