मुफ्त हेली-एंबुलेंस सेवा

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मरीजों की सहायता हेतु मुफ्त हेली-एंबुलेंस सेवाएं शुरू किए जाने का निर्णय किया गया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) छत्तीसगढ़
(d) ओडिशा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 अप्रैल, 2018 को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मरीजों की सहायता के लिए मुफ्त हेली-एंबुलेंस सेवाएं शुरू करने का निर्णय किया गया।
  • यह निर्णय इसी दिन संपन्न हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
  • मुफ्त हेली-एंबुलेंस सेवाएं कुल्लू जिले में मनाली लेडी विलिंगडन अस्पताल की सहायता से हेली मिशन स्विट्जरलैंड द्वारा संचालित की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=1&ID=11911
http://indianexpress.com/article/cities/shimla/himachal-cabinet-clears-heli-ambulance-service-proposed-by-previous-congress-govt-5153330/