रोगी कल्याण समिति

प्रश्न-किस राज्य की सरकार द्वारा राज्य विधानसभा, बहु क्लीनिक और मोहल्ला क्लीनिकों में जन स्वास्थ्य समिति और प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में रोगी कल्याण समिति की स्थापना की जाएगी?
(a) हरियाणा
(b) छत्तीसगढ़
(c) दिल्ली
(d) केरल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य संस्थानों को समर्थन प्रदान करने हेतु राज्य विधानसभा, बहु क्लीनिक और मोहल्ला क्लीनिकों में ‘जन स्वास्थ्य समिति’ और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ‘रोगी कल्याण समिति’ की स्थापना करेगी।
  • इस संबंध में 26 अप्रैल, 2018 को दिल्ली स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया।
  • आदेश के अनुसार असेंबली रोगी कल्याण समिति स्वास्थ्य सुविधाओं की सहायता, रणनीतियों को विकसित और अनुकूलित करने में सलाहकार की भूमिका निभाएगी।
  • जन स्वास्थ्य समिति की स्थापना उप समिति के रूप में की जाएगी।
  • प्रत्येक विधानसभा रोगी कल्याण समिति और जन स्वास्थ्य समिति को प्रति वर्ष व्यापक सहायता के रूप में सरकार 3 लाख रुपए प्रदान करेगी।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/delhi-govt-to-set-up-rogi-kalyan-samiti-in-every-assembly-constituency-5154838/
http://www.india.com/news/agencies/delhi-govt-to-set-up-rogi-kalyan-samiti-in-every-assembly-constituency-3025376/
https://m.dailyhunt.in/news/india/english/millennium+post-epaper-millpost/delhi+govt+to+set+up+rogi+kalyan+samiti+in+every+assembly+constituency-newsid-86703292
http://www.india.com/hindi-news/india-hindi/delhi-govt-to-set-up-rogi-kalyan-samiti-in-every-assembly-constituency/