मुनाफ पटेल

Munaf Patel, 2011 World Cup winner, announces retirement from all formats of the game

प्रश्न-मुनाफ पटेल ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में किस देश की क्रिकेट टीम के विरुद्ध पदार्पण किया था?
(a) श्रीलंका
(b) वेस्टइंडीज
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) इंग्लैंड
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 नवंबर, 2018 को पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।
  • उन्होंने वर्ष 2011 में अंतिम अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच कॉर्डिफ में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था।
  • मुनाफ पटेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 टेस्ट में 35, 70 एकदिवसीय मैचों में 86 और तीन टी-20 मैचों में 4 विकेट प्राप्त किए हैं।




  • साथ ही पटेल ने 13 टेस्ट में 60,70 एकदिवसीय में 70 रन भी बनाए हैं, जबकि 3 टी-20 में उन्होंने एक भी रन नहीं बनाया है।
  • वे वर्ष 2011 में आयोजित आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की विजेता भारतीय टीम (पुरुष) के सदस्य थे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.hindustantimes.com/cricket/munaf-patel-2011-world-cup-winner-announces-retirement-from-all-formats-of-the-game/story-0Jc40DFpqOIDFPIFx8iZjP.html
http://www.espncricinfo.com/ci/content/story/1164790.html