मुख्यमंत्री वायु स्वास्थ्य सेवा

प्रश्न-20 दिसंबर‚ 2021 को किस राज्य में मुख्यमंत्री वायु स्वास्थ्य सेवा (एयर एंबुलेंस सेवा) शुरू की गई है?
(a) ओडिशा
(b) उत्तराखंड
(c) छत्तीसगढ़
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 दिसंबर‚ 2021 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के दुर्गम और पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री वायु स्वास्थ्य सेवा (एयर एंबुलेस सेवा) की शुरुआत की।
  • इस योजना के पहले चरण में 4 जिलों-मलकानगिरी‚ नबरंगपुर‚ कालाहांडी और नुआपाड़ा के लोगों को यह सेवा मुफ्त में उपलब्ध होगी।
  • योजना के तहत विशेषज्ञ डॉक्टर जिला मुख्यालयों के अस्पतालों से रोगियों तक पहुंचेगे।
  • जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजों को एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर और कटक में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
  • इससे समाज के कमजोर वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे।
  • इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रोगियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.newindianexpress.com/cities/bhubaneswar/2021/dec/21/air-ambulance-launched-for-patients-in-rural-odisha-2398022.html
https://www.indiatoday.in/india/story/odisha-cm-launches-air-ambulance-services-in-four-districts-for-free-healthcare-facilities-1890070-2021-12-20