बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के लिए भारत के मिशन प्रमुख

प्रश्न-20 दिसंबर‚ 2021 को किसे बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक‚ 2022 के लिए भारतीय दल का मिशन प्रमुख नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव मेहता
(b) अनिल खन्ना
(c) हरजिंदर सिंह
(d) डॉ. ललित भानोट
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 दिसंबर‚ 2021 को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने भारतीय आइस हॉकी संघ के महासचिव हरजिंदर सिंह को वर्ष 2022 में बीजिंग‚ चीन में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के लिए भारतीय दल का मिशन प्रमुख नियुक्त किया है।
  • हरजिंदर सिंह वर्ष 2018 में दक्षिण कोरिया के प्योंगचैंग में आयोजित 23वें शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भी भारत के मिशन प्रमुख थे।
  • बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन 4 से 20 फरवरी तक किया जाएगा।
  • अमेरिका‚ ब्रिटेन‚ ऑस्ट्रेलिया‚ लिथुआनिया और कनाडा ने चीन द्वारा मानवाधिकार के कथित उल्लंघन के कारण बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार का फैसला किया है।
  • उल्लेखनीय है कि कश्मीर के मोहम्मद आरिफ खान शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://olympics.com/en/news/beijing-2022-winter-olympics-india-chef-de-mission-harjinder-singh
https://sportstar.thehindu.com/other-sports/harjinder-singh-appointed-india-chef-de-mission-for-beijing-winter-olympics/article38000136.ece