मुख्यमंत्री मधु विकास योजना

प्रश्न-हाल ही में हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में ‘मुख्यमंत्री मधु विकास योजना’ के कार्यान्वयन हेतु दिशा-निर्देशों को मंजूरी प्रदान की गई। इस योजना के संबंध में विकल्प में कौन सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह योजना बागवानी विभाग द्वारा कार्यान्वित की जाएगी।
(b) सरकार ने मार्च, 2018 में प्रस्तुत बजट में इस योजना की घोषणा की थी।
(c) योजना हेतु बजट में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
(d) योजनान्तर्गत सरकार मधुमक्खी पालकों को 75 प्रतिशत अनुदान मुहैया कराएगी।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 6 जून, 2018 को संपन्न हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री मधु विकास योजना के कार्यान्वयन हेतु दिशा-निर्देशों को मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह योजना बागवानी विभाग द्वारा प्रभावी ढंग से कार्यान्वित की जाएगी।
  • योजनान्तर्गत व्यावसायिक मधुमक्खी पालन में लगे लोगों के अलावा मधुमक्खी पालक जो इसे अपनी आजीविका के साधन के रूप में अपनाने के इच्छुक हैं, भी लाभान्वित होंगे।
  • सरकार द्वारा मार्च, 2018 में प्रस्तुत बजट में इस योजना की घोषणा की गई थी।
  • योजना हेतु बजट में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  • योजनान्तर्गत सरकार मधुमक्खी पालकों को 80 प्रतिशत अनुदान मुहैया कराएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pradhanmantrivikasyojana.in/mukhyamantri-madhu-vikas-yojana-himachal-pradesh/
http://himachalpr.gov.in/PressReleaseByYear.aspx?Language=1&ID=12312&Type=2&Date=06/06/2018