मध्य प्रदेश में सौर ऊर्जा चालित इलेक्ट्रिक कार का शुभारंभ

प्रश्न-हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहां सौर ऊर्जा चालित इलेक्ट्रिक कार का शुभारंभ किया?
(a) ग्वालियर
(b) इंदौर
(c) भोपाल
(d) जबलपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 जून, 2018 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में (मंत्रालय में) सौर ऊर्जा चालित इलेक्ट्रिक कार का शुभारंभ किया।
  • इस शुभारंभ के साथ ही राज्य में ई-वाहन के संचालन की शुरूआत हुई।
  • यह इलेक्ट्रिक कार सौर ऊर्जा से चार्ज होगी और एक बार चार्ज होने पर यह 140 किमी. तक चलेगी।
  • इस कार से प्रति किमी. यात्रा की लागत मात्र 80 पैसे होगी।
  • प्रत्येक वाहन से प्रतिवर्ष 4.5 टन कार्बन डाईऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण भी सुनिश्चित होगा।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वल्लभ भवन कैंटीन में पर्यावरण विभाग द्वारा स्थापित बोतल नष्ट करने की मशीन का भी शुभारंभ किया।
  • ज्ञातव्य है कि यह वर्ष प्लास्टिक मुक्त देश और प्रदेश बनाने के प्रयासों को समर्पित है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180605N2&LocID=1&PDt=6/5/2018
http://www.univarta.com/news/states/story/1251923.html