मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन स्कीम एवं कौशल्या योजना

Approval to Chief Minister Skill Enhancement Scheme and Kaushlya Yojana

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य ने ‘मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन स्कीम एवं कौशल्या योजना’ का अनुमोदन किया?
(a) छत्तीसगढ़
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) कर्नाटक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 जनवरी, 2017 को मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन स्कीम एवं कौशल्या योजना का अनुमोदन किया।
  • मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन स्कीम में 2 लाख 50 हजार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत प्रशिक्षण की अवधि 15 दिवस से लेकर 9 माह तक होगी।
  • इस योजना से सेवा क्षेत्र में अल्पावधि के ऐसे प्रशिक्षित जन-संसाधन की मांग पूरी हो सकेगी जिसकी पूर्ति परंपरागत आईटीआई पाठ्यक्रम से करना संभव नहीं है।
  • कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर ‘कौशल्या योजना’ महिलाओं के लिए चलायी जाएगी।
  • योजना में 2 लाख महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • इनमें से 25 हजार महिलाओं के लिए आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20170131N48&LocID=1&PDt=1/31/2017

One thought on “मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन स्कीम एवं कौशल्या योजना”

Comments are closed.