मुक्त बाजार परिचालनः आरबीआई द्वारा 120 अरब रुपये के सरकारी बांडों का क्रय

प्रश्न-तरलता यथावत रखने हेतु RBI द्वारा हाल ही में कितने अरब रुपये के सरकारी बांड क्रय किए गए?
(a) 120 अरब रुपये
(b) 110 अरब रुपये
(c) 105 अरब रुपये
(d) 95 अरब रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में RBI ने 120 अरब रुपये के सरकारी बांड क्रय किए।
  • यह खरीदारी मुक्त बाजार परिचालन के तहत की गई।
  • जिससे तंत्र (System) में तरलता को यथावत रखा जा सके।



  • सरकार ने 2020 से 2030 के दौरान परिपक्व होने वाले बांडों की खरीददारी की।
  • तरलता की स्थिति के आकलन के आधार पर रिजर्व बैंक ने 11 अक्टूबर, 2018 को 120 अरब रुपये की कुल राशि के लिए ओपन मार्केट ऑपरेशंस के तहत निम्नलिखित सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदा गया।
  • ओपन मार्केट ऑपरेशंस के तहत RBI वर्ष 2020 में परिपक्व होने वाले बांड (ब्याज दर 8.12%), 2022 में परिपक्व होने वाले बांड (8.20% का ब्याज दर), 2024 में परिपक्व होने वाले बांड (8.40% ब्याज दर), 2026 में परिपक्व होने वाले बांड (6.97% ब्याज दर) और 2030 में परिपक्व होने वाले बांड (ब्याज दर-6.68%) को क्रय करेगा।

संबंधित लिंक…
https://rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=45308