मुक्त क्षेत्र लाइसेंस कार्यक्रम का चौथा दौर

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा ‘मुक्त क्षेत्र लाइसेंस कार्यक्रम (OALP) के चौथे दौर में तेल एवं प्राकृतिक गैस के कितने ब्लॉकों को नीलामी हेतु पेश किया गया है?
(a) 7
(b) 9
(c) 11
(d) 13
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 27 अगस्त, 2019 को केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा मुक्त क्षेत्र लाइसेंस कार्यक्रम के चौथे दौर (OALP-IV) की नीलामी का शुभारंभ किया गया।
  • इसके तहत निवेशक समुदाय के लिए बोली लगाने हेतु लगभग 18500 वर्ग किमी. के 7 तेल एवं प्राकृतिक गैस ब्लॉकों को पेश किया गया है।
  • उक्त 7 ब्लॉकों में से 5 ब्लॉक विंध्यन बेसिन, 1 ब्लॉक बंगाल-पूर्णिया बेसिन और 1 ब्लॉक राजस्थान में है।
  • अनुमान है कि मुक्त क्षेत्र लाइसेंस कार्यक्रम के चौथे दौर में लगभग 200-250 मिलियन डॉलर के अन्वेषण कार्य का सृजन होगा।
  • सरकार द्वारा मुक्त क्षेत्र लाइसेंस कार्यक्रम के विगत 3 दौर में 118280 वर्ग किमी. क्षेत्र के 87 ब्लॉकों को शीर्ष अन्वेषण एवं उत्पादन कंपनियों को आवंटित किया जा चुका है।
  • ध्यातव्य है कि मार्च, 2016 में नवीन अन्वेषण लाइसेंस नीति (NELP) के स्थान पर हाइड्रोकार्बन अन्वेषण और लाइसेंस नीति (HELP) मंजूर की गई थी।
  • जून, 2017 में अन्वेषण एवं उत्पादन को गति देने के लिए नेशनल डाटा रिपॉजिटरी (NDR) के साथ मुक्त क्षेत्र लाइसेंस कार्यक्रम (OALP) का शुभारंभ किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/hindirelease.aspx