मुंबई

India’s first High Speed Public Wi - Fi Service at Mumbai Central station

प्रश्न-हाल ही में देश की पहली मुक्त हाईस्पीड सार्वजनिक वाई-फाई सेवा की शुरुवात किस रेलवे स्टेशन से की गई?
(a) दिल्ली रेलवे स्टेशन
(b) हावड़ा रेलवे स्टेशन
(c) बंगलुरू रेलवे स्टेशन
(d) मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 जनवरी, 2016 को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने देश की पहली मुफ्त हाईस्पीड सार्वजनिक वाई-फाई सेवा का मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन किया।
  • यह सेवा भारतीय रेल की दूरसंचार इकाई रेलटेल कॉर्पोरेशन (Railtel Corporation) और गूगल के सहयोग से शुरू की गई है।
  • रेलमंत्री ने बताया कि इस तरह की मुफ्त वाई-फाई सुविधा को देश के सबसे व्यस्ततम 100 स्टेशनों तक वर्ष 2016 के अंत तक विस्तारित किया जाएगा।
  • इसकी सफलता के पश्चात इस सुविधा को 400 अन्य स्टेशनों पर विस्तारित किया जाएगा।
  • गौरतलब है कि इसकी घोषणा सितंबर, 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिलिकॉन वैली (कैलीफोर्निया स्थित गूगल मुख्यालय ‘माउंटेन व्यु’ (Mountain View) के भ्रमण के दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा की गयी थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=135730