मिस वर्ल्ड-2016

Miss World 2016

प्रश्न-18 दिसंबर, 2016 को अमेरिका में आयोजित मिस वर्ल्ड-2016 का खिताब किसने जीता?
(a) मेगन यंग
(b) प्रियदर्शिनी चटर्जी
(c) स्टेफनी डेल वैले
(d) रोलेन स्ट्रॉस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 दिसंबर, 2016 को मिस वर्ल्ड सौन्दर्य प्रतियोगिता का 66वां संस्करण एमजीएम नेशनल हार्बर ऑक्सन हिल, मैरीलैंड, अमेरिका में संपन्न हुआ।
  • इसमें विभिन्न देशों की कुल 117 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
  • प्रतियोगिता में प्यूर्टो रिको (Puerto Rico) की 19 वर्षीय स्टेफनी डेल वैले (Stephanie Del Valle) ने वर्ष 2016 की मिस वर्ल्ड का खिताब जीता।
  • वर्ष 2015 की मिस वर्ल्ड मिरिया लालागुना रोयो ने स्टेफनी डेल वैले को मिस वर्ल्ड 2016 का ताज पहनाया।
  • इस प्रतियोगिता की प्रथम उपविजेता (Ist Runner Up) डोमिनिकन रिपब्लिक की यरित्ज़ा रेयेस (Yaritza Reyes) एवं द्वितीय उपविजेता (IInd Runner Up) इंडोनेशिया की नताशा मैनुएला (Natasha Mannuela) रहीं।
  • उल्लेखनीय है कि स्टेफनी डेल इस प्रतियोगिता का ताज जीतने वाली प्यूर्टो रिको की दूसरी सुंदरी हैं।
  • इनसे पूर्व वर्ष 1975 में यह ताज विलनेलिया मर्सेड (Wilnelia Merced) ने जीता था।
  • इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व प्रियदर्शिनी चटर्जी ने किया जो कि प्रतियोगिता की शीर्ष 10 सुंदरियों की श्रेणी में भी स्थान नहीं बना पायीं।
  • प्रियदर्शिनी चटर्जी पूर्वोत्तर क्षेत्र (गुवाहाटी) की पहली महिला हैं जिन्होंने विश्व सुंदरी प्रतियोगिता  में प्रतिभाग किया।

संबंधित तथ्य
http://www.missworld.com/news/Miss-World-2016-Winner-Revealed/
http://www.missworld.com/news/Miss-World-2016-Full-Results/
https://en.wikipedia.org/wiki/Miss_World_2016
http://www.ibtimes.com/miss-world-pictures-2016-photos-miss-puerto-rico-winner-stephanie-del-valle-runner-2462489