इंडियन एयरफोर्स

Air Force officers can't grow beard on religious grounds, says SC

प्रश्न-इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों द्वारा दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध लगाने वाले फैसले पर उच्चतम न्यायालय के खंडपीठ की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) टी.एस. ठाकुर
(b) डी.वाई. चन्द्रचूड़
(c) एल. नागेश्वर राव
(d) ए.के. सीकरी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 दिसंबर, 2016 को उच्चतम न्यायालय की एक खंडपीठ ने इंडियन एयरफोर्स के मुस्लिम अधिकारियों को धार्मिक आधार पर दाढ़ी रखने को प्रतिबंधित कर दिया।
  • टी.एस. ठाकुर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में दो अन्य सदस्य डी.वाई. चन्द्रचूड़ एवं एल. नागेश्वर राव शामिल थे।
  • यह फैसला मोहम्मद जुबैर और आफताब अहमद अंसारी द्वारा दाखिल की गई अलग-अलग याचिकाओं पर दिया गया है।

संबंधित तथ्य
http://www.thehindu.com/news/national/Air-Force-officers-can%E2%80%99t-grow-beard-on-religious-grounds-says-SC/article16833179.ece
http://indianexpress.com/article/india/air-force-personnel-cant-sport-beard-rules-supreme-court-as-it-junks-muslim-mans-plea-44278