मिस वर्ल्ड 2015

Miss World 2015

प्रश्न-चीन में आयोजित 65वीं मिस वर्ल्ड 2015 प्रतियोगिता का ताज किस सुंदरी को प्राप्त हुआ?
(a) मिरिया लालागुना
(b) अदिति आर्या
(c) सोफिया निकित्चुक
(d) मारिया हरफनती
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर, 2015 को मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता का 65 वां संस्करण ब्यूटी क्राउन ग्रैंड थिएटर, सान्या, हाईनान द्वीप, चीन में संपन्न हुआ।
  • इस सौंदर्य प्रतियोगिता में सम्पूर्ण विश्व के विभिन्न देशों की कुल 114 सुंदरियों ने प्रतिभाग किया।
  • प्रतियोगिता में स्पेन की 23 वर्षीय सुंदरी मिरिया लालागुना रोयो (Mireia Lalaguna Royo) ने वर्ष 2015 का मिस वर्ल्ड का ताज जीता।
  • वर्ष 2014 की मिस वर्ल्ड रोलेन स्ट्रास ने मिरिया को मिस वर्ल्ड 2015 का ताज पहनाया।
  • इस प्रतियोगिता की प्रथम उपविजेता रूस की सोफिया निकित्चुक एवं द्वितीय उपविजेता इन्डोनेशिया की मारिया हरफनती रहीं।
  • मारिया हरफनती ‘ब्यूटी विद ए पर्पज’ की विजेता रहीं।
  • उल्लेखनीय है कि मिरिया इस प्रतियोगिता का ताज जीतने वाली स्पेन कि प्रथम सुंदरी हैं।
  • इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व अदिति आर्या ने किया जो कि प्रतियोगिता की शीर्ष 20 सुंदरियों की श्रेणी में भी स्थान नहीं बना पायीं।
  • अदिती ने प्रतियोगिता में मल्टीमीडिया एवं पीपुल्स च्वाइस अवार्ड श्रेणी में शीर्ष पांच में स्थान प्राप्त किया।
  • मिस वर्ल्ड 2015 प्रतियोगिता में ‘पीपुल्स च्वाइस अवार्ड’ एवं ‘वर्ल्ड डिजायनर ड्रेस’ का ताज वियतनाम की ट्रान गोक लान हुई (Tran Ngoc Lan Khue) ने जीता।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.missworld.com/
http://www.missworld.com/news/Miss-World-2015-is-Mireia-Lalaguna-Miss-Spain/
https://en.wikipedia.org/wiki/Miss_World_2015