मिस यूनिवर्स‚ 2021

प्रश्न-70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता‚ 2021 का खिताब किसने जीता है?
(a) हरनाज संधू
(b) नादिया फरेरा
(c) लालेला मसवाने
(d) वालेरिया अयोस
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 दिसंबर‚ 2021 को मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का 70वां संसकरण यूनिवर्स डोम‚ इलियट‚ इस्राइल में संपन्न हुआ।
  • इसमें विभिन्न देशों की कुल 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
  • इस प्रतियोगिता में भारत की हरनाज संधू ने वर्ष 2021 का मिस यूनिवर्स का खिताब जीता।
  • वर्ष‚ 2020 की मिस यूनिवर्स मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया।
  • 21 वर्ष बाद किसी भारतीय महिला ने यह खिताब जीता है।
  • हरनाज संधू से पूर्व भारतीय अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने वर्ष 1994 में और लारा दत्ता ने वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।
  • इस प्रतियोगिता की प्रथम उपविजेता-(Ist Runner UP) पराग्वे की नादिया फेररा (Nadia Ferreira) रहीं।
  • द्वितीय उपविजेता दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने रहीं।
  • उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व हरनाज संधू मिस दिवा‚ 2021 और फेमिना मिस इंडिया पंजाब‚ 2019 का खिताब जीत चुकी है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.dw.com/en/indias-harnaaz-sandhu-crowned-miss-universe-2021/a-60100827