मध्य प्रदेश में तीन स्थानों का नाम परिवर्तित  

प्रश्न-फरवरी‚ 2022 में केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश में तीन स्थानों होशंगाबाद शिवपुरी और बाबई का नाम परिवर्तित करने हेतु मंजूरी प्रदान की। बाबई का नाम परिवर्तित कर किस कवि के नाम पर रखा गया है?
(a) भवानी प्रसाद मिश्र
(b) माखनलाल चतुर्वेदी
(c) हरिशंकर परसाई
(d) शिवमंगल सिंह सुमन
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी‚ 2022 में केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश में तीन स्थानों होशंगाबाद‚ शिवपुरी और बाबई का नाम परिवर्तित करने हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • होशंगाबाद का नाम परिवर्तित कर ‘नर्मदापुरम’‚ शिवपुरी का नाम ‘कुंडेश्वर धाम’ और बाबई का नाम ‘माखन नगर’ कर दिया गया है।
  • बाबई का नाम प्रसिद्ध पत्रकार और कवि माखनलाल -चतुर्वेदी के नाम पर रखा गया है।
  • बाबई‚ जो भोपाल से 80 किमी. की दूरी पर स्थित है‚ में कवि माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म हुआ था।
  • होशंगाबाद जो नर्मदा नदी के दक्षिणी तट पर स्थित है‚ का नाम 600 वर्ष पहले मालवा के पहले शासक होशंग शाह के नाम पर रखा गया था।
  • केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार किसी भी शहर‚ कस्बा या गांव का नाम बदलने के लिए राज्य सरकार को केंद्र सरकार से एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) लेना होता है।
  • एनओसी का आवेदन मिलने के बाद केंद ्रसरकार तीन प्रमुख विभागों इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी)‚ जियोग्राफिकल सर्वे और अर्थसाइंस से इस विषय पर रिपोर्ट मांगती है।
  • इनमें रिपोर्ट मिलने पर केंद्र सरकार प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी प्रदान करती है।
  • वर्ष 2021 में मध्य प्रदेश सरकार ने तीनों स्थानों का नाम परिवर्तित करने के संबंध में केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/india/centre-approves-renaming-of-three-places-in-madhya-pradesh/articleshow/89302316.cms