मिसबाह-उल-हक

Misbah-ul-Haq becomes oldest captain to score Test hundred

प्रश्न-हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाला सबसे उम्रदराज कप्तान क्रिकेटर कौन बना?
(a) बॉब सिम्पसन
(b) जैक हॉब्स
(c) मिसबाह-उल-हक
(d) युनुस खान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 जुलाई 2016 को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिसबाह-उल-हक टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं।
  • मिसबाह ने लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जा रही टेस्ट शृंखला के पहले मैच के पहले दिन यह उपलब्धि हासिल की।
  • इस दिन इनकी आयु 42 वर्ष 47 दिन थी।
  • इन्होंने 154 गेंदों में 17 चौकों की सहायता से शतक पूरा किया।
  • इनकी पारी 114 रनों (199 गेंद) पर समाप्त हुई।
  • इससे पूर्व टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाले उम्रदराज कप्तान ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिम्पसन (41 वर्ष 359 दिन) थे।
  • इन्होंने यह रिकॉर्ड भारत के विरुद्ध एडिलेड में 28 जनवरी 1978 को बनाया था।
  • 40 वर्ष की आयु के बाद मिसबाह कप्तान के रूप में पांच शतक बना चुके हैं।
  • मिसबाह के अतिरिक्त कोई भी कप्तान 40 वर्ष की आयु के बाद तीन से अधिक शतक नहीं बना सका है।
  • इस रिकॉर्ड के साथ मिसबाह, इंजमाम-उल-हम (7 शतक) को पीछे छोड़कर पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं।
  • टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी इंग्लैंड के जैक हॉब्स हैं।
  • इन्होंने 8 मार्च, 1929 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मेलबर्न में 46 वर्ष 82 दिन की आयु में 142 रन बनाए थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.cricbuzz.com/cricket-news/81254/misbah-ul-haq-pakistan-cricket-team-captain-becomes-oldest-captain-to-score-test-hundred
http://www.espncricinfo.com/england-v-pakistan-2016/content/story/1034679.html
http://tribune.com.pk/story/1141770/pakistan-bat-england-amir-returns/