मिश्रित बायो जेट ईंधन के साथ भारतीय सैन्य विमान की पहली उड़ान का परीक्षण

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें:-
(1) भारतीय वायु सेना के प्रमुख परीक्षण स्थल ASTE बंगलुरू में AN-32 सैनिक परिवहन विमान ने पहली बार मिश्रित बायो जेट ईंधन का इस्तेमाल करते हुए प्रायोगिक उड़ान भरी।
(2) यह परियोजना भारतीय वायु सेना तथा भारतीय पेट्रोलियम संस्थान का मिला जुला प्रयास है।
(3) भारतीय वायु सेना 26 जनवरी, 2019 को गणतंत्र दिवस फ्लाई पास्ट में बायोजेट ईंधन का प्रयोग करते हुए AN-32 विमान उड़ाना’ चाहती है।
उपर्युक्त तथ्यों के आलोक में निम्न में कौन-सा/से सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) सभी 1,2,3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 17 दिसंबर, 2018 को भारतीय वायु सेना के परीक्षण स्थल ASTE बंगलुरू में मिश्रित बायोजेट ईंधन के साथ भारतीय सैन्य विमान की पहली उड़ान का परीक्षण किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह परियोजना भारतीय वायु सेना (IAF) तथा CSIR-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान का मिला-जुला प्रयास है।
  • स्वदेशी टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के क्रम में 26 जनवरी, 2019 को गणतंत्र दिवस पर होने वाले फ्लाई पास्ट में 10 प्रतिशत बायो जेट ईंधन के साथ AN-32 विमान उड़ाने का भारतीय वायु सेना का लक्ष्य है।
  • ध्यातव्य है कि ईंधन को छत्तीसगढ़ जैव डीजल विकास प्राधिकरण (CBDA) से प्राप्त जेट्रोफा तेल से बनाया गया है।
  • CSIR भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून में स्थित है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1556287