मिशन फुटबॉल

Mukul announces ‘Mission Football’ for Meghalaya

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में ‘मिशन फुटबॉल’ की शुरूआत की गई है?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) त्रिपुरा
(d) मेघालय
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 जुलाई, 2017 को मेघालय के मुख्यमंत्री डॉ. मुकुल एम. संगमा द्वारा जेएन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, शिलांग में ‘मेघालय मिशन फुटबॉल’ (Meghalaya Mission Football) की शुरूआत की गई।
  • ‘मिशन फुटबॉल’ मेघालय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ियों को तैयार करने हेतु प्रतिभाओं की पहचान और उनके बेहतर प्रशिक्षण के लिए समर्पित एक कार्यक्रम है।
  • इस मिशन के लिए 560 करोड़ रुपये 5 वर्षों में खर्च किये जायेंगे।
  • इसके तहत राज्य में अगले पांच वर्षों में जमीनी स्तर पर खेल और इसके बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाया जायेगा।
  • मिशन फुटबॉल के तहत राज्य के सभी 11 जिलों में 1400 खेल-मैदान, सबडिविजन स्तर पर 8 छोटे स्टेडियम और 7 जिलों में फुटबॉल-स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा।
  • प्रत्येक छोटे स्टेडियमों में 1.5 करोड़ रु. और बड़े स्टेडियमों में 5 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा।
  • प्रत्येक जिले में 10 आधारभूत केंद्रों की स्थापना की जायेगी ओर प्रत्येक केंद्र पर 60 बच्चों पर कम से कम 2 कोच नियुक्त होंगे।

संबंधित लिंक
http://meghalaya.gov.in/megcms/sites/default/files/press_release/23.07.17.pdf
http://www.meghalayatimes.info/index.php/front-page/28105-mukul-announces-mission-football-for-meghalaya
http://www.arunfoot.com/meghalaya-launch-statewide-football-development-program-mission-football/