मिशन इलेवन मिलियन

Mission XI Million, the biggest school sports outreach programme in the country launched in New Delhi

प्रश्न-हाल ही में युवा मामले और खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल ने किस खेल को देश का पसंदीदा खेल बनाने हेतु सबसे बड़े स्कूल खेल पहुंच कार्यक्रम ‘मिशन’ इलेवन मिलियन’ का शुभारंभ किया?
(a) हॉकी
(b) क्रिकेट
(c) फुटबॉल
(d) कुश्ती
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 फरवरी, 2017 को केंद्रीय युवा मामले खेल राज्य मंत्री विजय गोयल ने फुटबॉल को देश का पंसदीदा खेल बनाने हेतु देश के सबसे बड़े खेल पहुंच कार्यक्रम ‘मिशन इलेवन मिलियन’ (Mission XI Million) का शुभारंभ किया।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के प्रत्येक इलाके के 11 मिलियन बच्चों में फुटबॉल के प्रति उत्साह (Passion) पैदा करना है।
  • स्कूल के प्रधानाचार्यों और खेल शिक्षकों को इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को नियमित फुटबॉल खेलने के बढ़ावा देने तथा फुटबॉल के प्रति जागरूक करने के लिए कहा जाएगा।
  • यह फुटबॉल के लिए स्कूलों को शामिल करने का विशाल कार्यक्रम है।
  • अपनी तरह के इस पहले कार्यक्रम से बच्चों को खूबसूरत खेल फुटबॉल खेलने का बढ़ावा मिलेगा, उनकी स्वस्थ आदतें बनेंगी और वे एक साथ काम करने तथा खेल भावना में जीवन का महत्वपूर्ण सबक सीखेंगे।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158356
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59497
https://twitter.com/mygovindia/status/831396505068003328
https://twitter.com/VijayGoelBJP/status/830084063419564032