मिली बॉबी ब्राउन

UNICEF’s youngest-ever Goodwill Ambassador

प्रश्न-हाल ही में किसे यूनिसेफ का अब तक का सबसे युवा गुडविल एंबेसेडर नामित किया गया?
(a) मिली बॉबी ब्राउन
(b) जूडी कॉलिन्स
(c) डैनी ग्लोवर
(d) लियोन मेसी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 नवंबर, 2018 को ‘विश्व बाल दिवस’ के अवसर पर यूनिसेफ के द्वारा ब्रिटिश कलाकार एवं मॉडल ‘मिली बॉबी ब्राउन’ को अपना अब तक का सबसे युवा ‘गुडविल एंबेसेडर’ नामित किया गया।
  • ध्यातव्य है कि ‘मिली बॉबी ब्राउन’ को साइंस फिक्शन नाटक शृंखला ‘स्ट्रैंजर थिंग्स’ में ‘एलेवन’ के किरदार के रूप में बहुत ख्याति मिली थी।





  • मिली बॉबी ब्राउन से पूर्व भारतीय मूल की कनाडाई अभिनेत्री एवं यूट्यूबर (YouTuber) ‘लिलि सिंह’ यूनिसेफ की गुडविल एंबेसेडर (जुलाई, 2017 में नामित) थीं।
  • जबकि ‘लिली सिंह’ से पहले भारतीय फिल्म अभिनेत्री ‘प्रियंका चोपड़ा’ यूनिसेफ की सद्भावना दूत (दिसंबर, 2016 में नामित) थीं।
  • जबकि यूनिफेस का पहला अंतरराष्ट्रीय सद्भावना दूत (फरवरी, 1984 में) जापानी एक्ट्रेस ‘तेत्सुको कुरोयानागि’ का नामित किया गया था।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक…
https://www.unicef.org/wca/press-releases/millie-bobby-brown-named-unicefs-youngest-ever-goodwill-ambassador
http://unicef.in/PressReleases/20458/Millie-Bobby-Brown-named-UNICEF-s-youngest-ever-Goodwill-Ambassador-