मालाबार पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए स्माइल योजना

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें:-

  1. केरल पर्यटन मंत्रालय द्वारा मालाबार पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए ‘स्माइल’ योजना शुरू की गयी है।
  2. ‘स्माइल’ योजना का प्रारूप बेकाल रिसार्ट्स डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा तैयार किया गया है।
  3. ‘स्माइल’ (लघु एवं मध्यम उद्योग लाभकारी पर्यटन) का संक्षिप्त रूप है।
    उपर्युक्त कथनों के आधार पर निम्न में कौन-सा/से सत्य हैं:

    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) केवल 3
    (d) उपर्युक्त सभी
    उत्तर-(d)
    संबंधित तथ्य
  • 31 अक्टूबर, 2018 को केरल पर्यटन द्वारा एक उच्च तकनीक डिजिटल सुविधा स्माइल (SMILE) की शुरुआत की गई है।
  • यह उत्तर केरल में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मालाबार क्षेत्र के सेवा पैकेज के बारे मे विवरण प्रदान करता है।
  • ‘स्माइल’ (SMILE) लघु एवं मध्यम उद्योग लाभकारी आनुभाविक पर्यटन (Small and Medium Industries Leveraging Experiential Tourism) का संक्षिप्त रूप है।
  • ‘स्माइल’ वर्चुअल टूर गाइड पर्यटकों को आकर्षक स्थानों तथा अनुभवी सेवा प्रदाताओं से जोड़ता है।
  • ‘स्माइल’ (SMILE) की परिकल्पना एवं क्रियान्वयन बेकाल रिसार्ट्स डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा किया गया है।
  • इस टूर गाइड में मालाबार क्षेत्र के 40 पर्यटन स्थलों का विवरण दिया गया है।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/smile-virtual-tour-guide-to-give-fillip-to-malabar-tourism-118103101387_1.html
https://www.thehindu.com/news/national/kerala/smile-to-give-a-fillip-to-malabar-tourism/article25406577.ece