मालदीव के नए राष्ट्रपति

प्रश्न-24 सितंबर, 2018 को कौन मालदीव के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए?
(a) अब्दुल्ला यामीन
(b) इब्राहिम मोहम्मद सोचिह
(c) फैसल नसीम
(d) मोहम्मद अब्दुल्ला यासीन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 सितंबर, 2018 को इब्राहिल मोहम्मद सोलिह मालदीव के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।
  • वह मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) से संबंधित हैं।
  • वह एमडीपी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं।




  • वह मालदीव के छठें राष्ट्रपति होंगे।
  • वह 17 नवंबर, 2018 को पदभार ग्रहण करेंगे।
  • इस पद पर वह अब्दुल्ला यामीन का स्थान लेंगे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक
https://www.thehindu.com/news/international/who-is-ibrahim-mohamed-solih-the-president-elect-of-maldives/article25026973.ece
https://www.thehindu.com/news/international/maldives-election-the-will-of-the-people-has-spoken-says-ibrahim-mohamed-solih/article25023596.ece