प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य बीमा योजना-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) का शुभारंभ कहां किया?
(a) धनबाद में
(b) रांची में
(c) रायपुर में
(d) नई दिल्ली में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 सितंबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य बीमा योजना-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) का शुभारंभ रांची, झारखंड में किया।
  • इस योजना का उद्देश्य अत्यंत गरीब और समाज के वंचित वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा और उपचार प्रदान करना है।
  • योजनान्तर्गत प्रतिवर्ष 10 करोड़ परिवारों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
  • इससे देश में 50 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।
  • यह विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है।
  • इस योजना में कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों सहित लगभग 1300 बीमारियां शामिल हैं।
  • 5 लाख रुपये की राशि में सभी जांच, दवा, अस्पताल में भर्ती का खर्च के अलावा पूर्व-मौजूदा बीमारियां भी शामिल हैं।
  • लोग 14555 डायल करके या सेवा केंद्र के माध्यम से इस योजना के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र व्यक्ति एक राज्य से दूसरे राज्य में इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • देश भर में 13000 से अधिक अस्पताल इस योजना में शामिल हो गए हैं।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने चाईबासा और कोडरमा में मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखी और 10 स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटर (कल्याण केंद्र) का भी उद्घाटन किया।
  • सरकार का लक्ष्य पूरे देश में 4 वर्ष के भीतर 1.5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों को खोलना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183616
https://www.business-standard.com/article/news-ians/pm-to-launch-jan-arogya-yojana-in-ranchi-on-september-23-118092100887_1.html