जिंक फुटबाल परियोजना

प्रश्न-हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की किस कंपनी द्वारा जिंक फुटबॉल परियोजना का शुभारंभ किया गया?
(a) हिन्दुस्तान जिंक
(b) मिश्रधातु निगम लि.
(c) भारत पेट्रोलियम
(d) एमएमटीसी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 सितंबर, 2018 को हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र के 5-12 वर्ष की आयु के बच्चों को पेशेवर फुटबॉल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ‘जिंक फुटबॉल’ परियोजना का आधिकारिक शुभारंभ किया गया।
  • इसके अतिरिक्त, जिंक फुटबॉल के लोगो को भी लांच किया गया।



  • उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा उदयपुर के निकट जावर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विश्वस्तरीय आवासीय फुटबॉल अकादमी का निर्माण किया गया है।
  • हिन्दुस्तान जिंक फुटबॉल अकादमी भारत की पहली प्रौद्योगिकी आधारित अकादमी है।
  • यह अकादमी ‘एफ-क्यूब’ (F-CUBE) प्रशिक्षण एवं आकलन प्रौद्योगिकी के साथ अंतरराष्ट्रीय मानक प्रशिक्षण सुविधा प्रदान करेगी।
  • एफ-क्यूब फुटबॉल एवं फिटनेस प्रशिक्षण, कौशल आकलन, संज्ञानात्मक विकास, अभ्यास आदि के लिए विश्व की पहली बुद्धिमतापूर्ण एवं संवादात्मक उपकरण है।

संबंधित लिंक
http://vedanta.hzlcsr.udaipurnews.in/tag/hindustan-zinc-football-academy/
https://udaipurkiran.com/hindustan-zincs-vision-is-to-develop-10000-football-players-in-rajasthan-sunil-duggal/