मारिया शारापोवा

Maria Sharapova

प्रश्न-रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा किस प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन हेतु अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ द्वारा दो वर्षों के लिए प्रतिबंधित की गई थीी?
(a) कैन्नाबिनोइड्स
(b) बीटा-2 एजोनिस्ट्स
(c) मेलडोनियम
(d) एंड्रोस्टेन-3 B
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 अक्टूबर, 2016 को खेल पंचाट (The Court of Arbitration) ने अपने निर्णय में रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा पर अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ द्वारा डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर लगाया गया दो वर्ष का प्रतिबंध कम करते हुए 15 माह का कर दिया।
  • 26 अप्रैल, 2017 से वे सभी टेनिस प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगी।
  • उल्लेखनीय है कि मारिया शारापोवा को सत्र 2016 के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था।
  • इस टेस्ट में उनके शरीर मे वर्ल्ड एन्टी डोपिंग एजेंसी द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ ‘मेलडोनियम’ पाया गया था जिसके बाद आईटीएफ ने शारापोवा पर दो वर्षों का प्रतिबंध लगा दिया था।
  • मेलडोनियम हृदय विकार में उपयोगी औषधि है जिसे वाडा ने 1 जनवरी 2016 से प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.wtatennis.com/news/article/5949604/title/cas-reduce-sharapova-suspension-to-15-months
https://www.facebook.com/sharapova/posts/10153758557782680
https://twitter.com/WTA/status/783299211500613632