ब्रांड एम्बेसडर ‘हरित केरलम’ प्रोजेक्ट

Yesudas becomes brand ambassador of Kerala's Haritha Keralam project

प्रश्न-हाल ही में केरल की एलडीएफ सरकार ने राज्य में किसे हरित केरलम प्रोजेक्ट का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?
(a) अनिल कपूर
(b) वरुण धवन
(c) येसुदास
(d) उदित नारायन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 अक्टूबर, 2016 को केरल की एलडीएफ सरकार द्वारा सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक डॉ.के.जे. येसुदास को अपनी महात्वाकांक्षी परियोजना ‘हरित केरलम’ का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि केरल सरकार की यह परियोजना राज्य को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने की एक बड़ी पहल है।
  • इस परियोजना के तहत सरकार राज्य के सभी सार्वजनिक स्थलों की सफाई का अभियान शुरू करेगी।
  • इसके तहत प्रथम चरण में नहरों और तालाबों तथा द्वितीय चरण में नदियों और झीलों तथा दूसरे अन्य जल स्रोतों की सफाई की जाएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.facebook.com/PinarayiVijayan/photos/a.560327407392427.1073741828.539381006153734/1131701596921669/?type=3&theater
http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/kj-yesudas-to-be-brand-ambassador-pinarayi-vijayan-of-haritha-keralam-green-kerala-project-3063443/
http://www.ibtimes.co.in/kj-yesudas-becomes-brand-ambassador-keralas-haritha-keralam-project-696406
http://navbharattimes.indiatimes.com/state/other-states/other-cities/yesudas-to-be-brand-ambassador-of-haritha-keralam-project/articleshow/54658651.cms