भारत और अफ्रीकी एशियाई ग्रामीण विकास संगठन के मध्य समझौता

Cabinet approves Memorandum of Understanding with the African Asian Rural Development Organization in the field of rural development

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस क्षेत्र में क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के लिए भारत और अफ्रीकी एशियाई ग्रामीण विकास संगठन के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने हेतु मंजूरी प्रदान की?
(a) कृषि विकास
(b) कृषि ऋण
(c) ग्रामीण विकास
(d) पर्यावरण विकास
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 अक्टूबर, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रामीण विकास क्षेत्र में क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के लिए भारत और अफ्रीकी एशियाई ग्रामीण विकास संगठन (AARDO) के मध्य समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • इस समझौता ज्ञापन पर 3 वर्ष (2015-17) के लिए हस्ताक्षर किये गये हैं।
  • इसके तहत क्षमता निर्माण को लेकर एएआरडीओ के सदस्य देशों के लिए 3 वर्ष तक भारत में विभिन्न विभाग एवं संस्थाएं कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी।
  • अफ्रीकी एशियाई ग्रामीण विकास संगठन एक स्वायत्त, अंतर-सरकारी संगठन है, जिसकी स्थापना वर्ष 1962 में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
  • इस संगठन का उद्देश्य अफ्रीकी एशियाई देशों के मध्य परस्पर सहयोग को बढ़ावा देना है।
  • इस कार्यक्रम के तहत इस क्षेत्र में व्याप्त भूख, अशिक्षा और बीमारी के उन्मूलन की दिशा में काम किया जाता है।
  • भारत इस संगठन के संस्थापक सदस्यों में से एक है।
  • अब तक 31 अफ्रीकी-एशियाई देश एएआरडीओ के सदस्य हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=555376
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151435
http://www.aninews.in/newsdetail-MTA/MjgyMzAw/cabinet-approves-rural-development-mou-with-african-asian-rural-development-organisation.html