भारत आर्थिक सम्मेलन

WEF India Economic Summit in Delhi on Oct 6-7

प्रश्न-6-7 अक्टूबर, 2016 के मध्य वार्षिक भारत अर्थिक सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) बंगलुरू
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6-7 अक्टूबर, 2016 के मध्य वार्षिक ‘भारत आर्थिक सम्मेलन’ (India Economic Summit) का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन विश्व आर्थिक मंच (WEF) और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा किया गया।
  • भारत की यात्रा पर आये श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा वित्त व कारपोरेट मामलों की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमण इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शामिल हुईं।
  • डिजिटल परिवर्तन के माध्यम से एक समावेशी भारत को बढ़ावा देना (Fostering an Inclusive India Through digital transformation) इस सम्मेलन का मुख्य विषय था।
  • सम्मेलन में 30 देशों के लगभग 600 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.weforum.org/events/india-economic-summit-2016/
http://indiatoday.intoday.in/story/wef-india-economic-summit-in-delhi-on-oct-6-7/1/731122.html