मादक-द्रव्य दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस

THE INTERNATIONAL DAY AGAINST DRUG ABUSE AND ILLICIT TRAFFICKING

प्रश्न-मादक-द्रव्य दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking) कब मनाया जाता है?
(a) 25 जून
(b) 26 जून
(c) 27 जून
(d) 28 जून
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 जून, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘मादक-द्रव्य दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Day Against Drug abuse and Illicit Trafficking) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘पहले सुनो’ (Listen First) था।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 दिसंबर, 1987 को 26 जून को प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
  • इसके तहत सरकारी गैर-सरकारी स्तर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा नशा मुक्ति को लेकर जगरूकता अभियान चलाए जाते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/drugabuseday/
https://www.unodc.org/listenfirst/
http://www.unric.org/en/drugs/27032-the-secretary-general-message-on-the-international-day-against-drug-abuse-and-illicit-trafficking