कवलम नारायण पणिकर

Kavalam Narayana Panicker

प्रश्न-कवलम नारायण पणिकर जिनका अभी हाल में ही निधन हो गया किस भाषा के साहित्यकार थे?
(a) कोंकणी
(b) तमिल
(c) मलयालम
(d) तेलगू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 जून, 2016 को प्रसिद्ध मलयाली कवि, नाटककार कवलम नारायण पणिकर का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
  • वह कवि एवं नाटककार के साथ-साथ रंगमंच के निर्देशक एवं गीतकार भी थे।
  • इन्होंने लगभग 25 से अधिक नाटकों का लेखन किया। जिनमें से बहुत सारे नाटक संस्कृत से मलयालम में अनुकूलित किए गये थे।
  • इन्हें वर्ष 2007 में पद्म भूषण, वर्ष 1983 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • केरल के राज्य फिल्म पुरस्कार से इन्हें दो बार वर्ष 1978 एवं 1982 में सर्वश्रेष्ठ गीत के लिए सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://english.manoramaonline.com/news/just-in/kavalam-narayana-panicker-no-more-kerala.html
http://www.ibtimes.co.in/malayalam-dramatist-kavalam-narayana-panicker-dies-88-684450
http://www.newindianexpress.com/states/kerala/Kavalam-Narayana-Panickar-no-more/2016/06/27/article3501552.ece
http://www.thehindu.com/news/national/kerala/kavalam-narayana-panicker-passes-away/article8776112.ece