माझी कन्या भाग्यश्री योजना

Maharashtra government relaunches scheme to improve girl child ratio

प्रश्न-अभी हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा माझी कन्या भाग्यश्री योजना को पुनः प्रारंभ किया गया है?
(a) कर्नाटक
(b) ओडिसा
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 अगस्त, 2016 को महाराष्ट्र सरकार द्वारा बालिका अनुपात में सुधार लाने के उद्देश्य से माझी कन्या भाग्यश्री योजना को पुनः प्रारंभ किया गया है।
  • यह योजना सभी जिला मुख्यालयों में प्रारंभ की गई है।
  • पूर्व में पूर्ववर्ती कांग्रेस-राकांपा सरकार द्वारा अप्रैल, 2015 में सुकन्या योजना के स्थान पर यह योजना शुरू की गई थी।
  • यह योजना फरवरी, 2014 में शुरू की गई सुकन्या योजना और केंद्र द्वारा उसी वर्ष शुरू की गई ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना का सम्मिश्रण है।
  • उल्लेखनीय है कि 2011 की जनगणना के अनुसार महाराष्ट्र राज्य में बालिका व लड़कों का अनुपात 894: 1000 है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-miscellaneous/tp-others/maharashtra-relaunches-scheme-to-improve-girl-child-ratio/article8992990.ece
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/the-government-plans-to-improve-the-ratio-resume-today/articleshow/53712148.cms
http://indianexpress.com/article/cities/mumbai/maharashtra-government-relaunches-scheme-to-improve-girl-child-ratio-2977198/
http://www.mid-day.com/articles/maharashtra-scheme-to-improve-girl-child-ratio-relaunched/17531161