माउंट सिनाबुंग

Mount Sinabung erupts again

प्रश्न-13 अगस्त, 2020 को माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी में पुनः उद्गार (विस्फोट) हुआ। यह ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
(a) इटली
(b) ब्राजील
(c) इंडोनेशिया
(d) इक्वाडोर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 अगस्त, 2020 को इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर स्थित माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी में पुनः उद्गार हुआ।
  • इस विस्फोट के बाद आसमान में 2000 मीटर की ऊंचाई तक राख का गुबार छा गया।
  • इस ज्वालामुखी में एक सप्ताह से भी कम अवधि में कई बार विस्फोट की घटना हुई है।
  • ज्ञातव्य है कि लगभग 400 वर्षों की निष्क्रियता के बाद यह ज्वालामुखी वर्ष 2010 में पुनः सक्रिय हुआ था।
  • वर्ष 2010 के बाद वर्ष 2014 और 2016 में भी इस ज्वालामुखी में उद्गार (विस्फोट) हो चुका है।
  • माउंट सिनाबुंग इंडोनेशिया में 120 से अधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है।
  • इंडोनेशिया के रिंग ऑफ फायर या परिप्रशांत महासागरीय मेखला में अवस्थित होने के कारण यहां कई सक्रिय ज्वालामुखी हैं और यह क्षेत्र भूकंप प्रवण क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://gulfnews.com/photos/news/indonesias-mt-sinabung-erupts-again-flights-on-alert-1.1597306524844