फ्लड अर्ली वॉर्निंग सिस्टम (FEWS)

TERI launches Early Warning System for Guwahati, Assam

प्रश्न-गुवाहाटी में बाढ़ की पूर्व सूचना देने के लिए TERI एवं NDMA ने फ्लड अर्ली वॉर्निंग सिस्टम (FEWS) लांच किया है। यह मौसम पूर्वानुमान आधारित चेतावनी प्रणाली है, जो बाढ़ की चेतावनी देगी-
(a) 72 घंटे पहले
(b) 48 घंटे पहले
(c) 36 घंटे पहले
(d) 24 घंटे पहले
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 अगस्त, 2020 को टेरी (TERI: The energy and resources institute) और NDMA (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) ने ‘फ्लड अर्ली वॉर्निंग सिस्टम’ (FEWS) को लांच किया।
  • यह मौसम पूर्वानुमान आधारित चेतावनी प्रणाली है, जो 72 घंटे पहले बाढ़ की चेतावनी दे देगी।
  • इसे भारत के अन्य शहरों में भी उपयोग किया जा सकता है।
  • इसे भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के सहयोग से, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा समर्थित TERI की परियोजना के तहत विकसित किया गया है।
  • FEWS में भारतीय मौसम विभाग के मौसमीय शोध पूर्वानुमान (WRF) मॉडल के नतीजों (वर्षण संबंधी) का इस्तेमाल किया गया है।
  • इस मॉडल के जरिए तीन किलोमीटर तक के स्थानीय रेजल्यूशन के आधार पर मिले नतीजों का इस्तेमाल कर FEWS ने एक ऐसा हाइड्रोडायनमिक मॉडल विकसित किया है, जो हर घंटे के आंकड़ों के साथ-साथ बाढ़ का पूर्वानुमान लगा सकेगा और शुरुआती स्तर की चेतावनी भेज सकेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.uniindia.com/news/east/weather-flood-fees-attn-guwahati/2120232.html

https://www.teriin.org/press-release/teri-and-ndma-launch-flood-early-warning-system-fews-predict-floods-guwahati