स्वच्छ सर्वेक्षण-2020

Swachh Survekshan 2020

प्रश्न-20 अगस्त, 2020 को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा वार्षिक स्वच्छता शहरी सर्वेक्षण का 5वां संस्करण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2020’ जारी किया गया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इंदौर ने लगातार चौथी बार सबसे साफ-सुथरा शहर होने का खिताब जीतकर रिकॉर्ड बनाया।
(ii) इसमें वाराणसी गंगा किनारे बसा सर्वश्रेष्ठ शहर घोषित हुआ।
(iii) झारखंड को 100 से कम यूएलबी श्रेणी के राज्यों में सबसे साफ-सुथरे राज्य का दर्जा दिया गया।
(iv) छत्तीसगढ़ को 100 यूएलबी श्रेणी में सबसे साफ-सुथरा राज्य घोषित किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कथन सही है/हैं?
(a) केवल (ii) एवं (iv)
(b) केवल (iii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 अगस्त, 2020 को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा किए गये वार्षिक स्वच्छता शहरी सर्वेक्षण का 5वां संस्करण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2020’ के परिणाम ‘स्वच्छ महोत्सव’ नामक एक वर्चुअल कार्यक्रम में घोषित किया गया।
  • स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 की प्रमुख बातें-
  • यह विश्व का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण है।
  • इसमें राष्ट्रीय स्तर पर (10 लाख से अधिक की आबादी पर) सर्वाधिक स्वच्छ शहर का शीर्ष पुरस्कार लगातार चौथी बार इंदौर (म.प्र.) को प्रदान किया गया।
  • इसके पश्चात सूरत (गुजरात) दूसरे, नवी मुंबई तीसरे, विजयवाड़ा चौथे तथा अहमदाबाद 5वें स्थान पर रहा।
  • राजकोट छठवें, भोपाल सातवें तथा चंडीगढ़ आठवें स्थान पर रहा।
  • इसके अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष 20 शहरों में शामिल उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों की रैंकिंग इस प्रकार है-

(i) लखनऊ (12वें स्थान पर)
(ii) गाजियाबाद (19वें स्थान पर)
(iii) प्रयागराज (20वें स्थान पर)

  • पटना इस श्रेणी की सूची में सबसे निचले पायदान पर रहा।
  • इसके अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर (1-10 लाख तक की आबादी) सबसे स्वच्छ शीर्ष 5 शहर हैं-

(i) अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)
(ii) मैसूर (कर्नाटक)
(iii) नई दिल्ली (NDMC) (दिल्ली)
(iv) चंद्रपुर (महाराष्ट्र)
(v) खरगोन (म.प्र.)

  • छत्तीसगढ़ को 100 यूएलबी से अधिक की श्रेणी में सबसे साफ-सुथरा राज्य घोषित किया गया।
  • झारखंड को 100 से कम यूएलबी श्रेणी के राज्यों में सबसे साफ सुथरा राज्य घोषित किया गया।
  • इस वर्ष गंगा के किनारे बसे शहरों के आकलन और नवाचार तथा सर्वोत्तम प्रथाओं पर भी रिपोर्ट जारी की गई।
  • वाराणसी को गंगा किनारे बसा सर्वश्रेष्ठ शहर घोषित (1 लाख से अधिक आबादी के शहरों में) किया गया।
  • अब तक 4,324 शहरी यूएलबी को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है।
  • 1,319 शहरों को ओडीएफ प्रमाणन और 489 शहरों को ओडीएफ ++ प्रमाणन दिया गया है।
  • इसके अनुसार, 66 लाख से अधिक व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों और 6 लाख से अधिक सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण हुआ।
  • इस सर्वेक्षण में 4242 शहरों और 62 छावनी बोर्ड को शामिल किया गया था।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://swachhsurvekshan2020.org/Rankings