माउंट तेनचेनखांग

First NCC Girls Expedition Team from Sikkim Flagge
प्रश्न-17 मई, 2019 को अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल संजय गुप्ता ने माउंट तेनचेनखांग चोटी को फतह करने के लिए सिक्किम के पहले राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) बालिका अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दल का नेतृत्व किसके द्वारा किया जा रहा है?
(a) लेफ्टिनेंट कर्नल रामेश्वर दयाल
(b) लेफ्टिनेंट कर्नल माधव बोरो
(c) लेफ्टिनेंट कर्नल राज पुरोहित
(d) लेफ्टिनेंट कर्नल अरूण कुमार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 17 मई, 2019 को अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल संजय गुप्ता ने माउंट तेनचेनखांग (Mount Tenchenkhang) चोटी को फतह करने के लिए सिक्किम के पहले राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) बालिका अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इस दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल माधव वोरों कर रहें हैं।
  • इस दल में तीन अधिकारी (चिकित्सा अधिकारी सहित), 17 पीआई स्टॉफ और संपूर्ण भारत के एनसीसी निदेशालयों के 20 एनसीसी बालिका कैडेट्स शामिल हैं।
  • वर्ष 1970 के बाद से सिक्किम में एनसीसी कैडेट्स का यह पहला अभियान हैं।
  • इस दल द्वारा इस चोटी को जून माह के अंत तक फतह करने की संभावना है।
  • पश्चिमी सिक्किम में स्थित माउंट तेनचेनखांग चोटी समुद्रतल से 6010 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=190038

http://www.newsonair.com/News?title=NCC-Girls%E2%80%99-Mountaineering-Expedition-to-Mt.-Tenchenkhang-in-Sikkim-flagged-off-in-New-Delhi&id=363584

http://bharatmahan.in/positive-news/first-ncc-girls-expedition-team-sikkim-mt-tenchenkhang