माउंट एटना ज्वालामुखी पुनः सक्रिय हुआ

Mount Etna Is Erupting Right Now And It's Putting On A Spectacular Show

प्रश्न-माउंट एटना ज्वालामुखी, जिसमें 30 मई, 2019 को विस्फोट होने से यह पुनः सक्रिय हुआ है, निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है-
(a) सिसिली, इटली
(b) बाकु, अजरबैजान
(c) हवाई, यू.एस.ए.
(d) सेंटोरिनी, ग्रीस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 मई, 2019 को इटली के सिसिली द्वीप स्थित ज्वालामुखी पर्वत माउंट एटना में विस्फोट के बाद गर्म लावा का बहाव प्रारंभ हो गया।
  • माउंट एटना यूरोप का सबसे बड़ा तथा सबसे ऊंचा ज्वालामुखी है।
  • इटली में सिसिली द्वीप के पूर्वी तट पर स्थित माउंट एटना एक स्ट्रेटोवोल्केनो है।
  • स्ट्रेटोवोल्केनो वे ज्वालामुखी होते है जो निरंतर सक्रिय रहते हैं तथा तीव्र ढलान (Steep Profile) युक्त होते हैं।
  • इन ज्वालामुखियों से निकलने वाला लावा शीघ्रता से ठंडा होकर, अधिक दूर फैले बगैर ही जम जाता है।
  • माउंट एटना में इस से पहले दिसंबर, 2018 में भी विस्फोट हुआ था।
  • इस ज्वामुखी की ऊंचाई लगभग 3,300 मीटर है। संयुक्त राष्ट्र ने इसे डेकेड वोल्केनो (Decade Volcano) की श्रेणी में रखा है।
  • ज्वालामुखी विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत संस्था (International Association of Volcanology and Chemistry of the Earth’s Interior (IAVCEI) द्वारा कुल 16 ज्वालामुखी डेकेड वोल्केनो के रूप में चिह्नित किए गए हैं।
  • इन्हें डेकेड वोल्केनो इसलिए कहा गया है क्योंकि इनके विशेष अध्ययन से संबंधित प्रोजेक्ट, संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित, 1990 में प्रारंभ International Decade for Natural Disaster Reduction, के भाग के रूप में प्रारंभ किया गया था।
  • वे ज्वालामुखी, डेकेड वोल्केनो की श्रेणी में आते हैं जिनके कारण, इनके आस-पास बसे लोगों को इनके कारण एक से अधिक प्रकार के खतरे झेलने पड़ते हैं।
  • जून, 2013 से माउंट एटना को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की सूची में भी शामिल कर दिया गया है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.forbes.com/sites/robinandrews/2019/05/31/mount-etna-is-erupting-right-now-and-its-putting-on-a-spectacular-show/
https://www.forbes.com/sites/robinandrews/2019/05/31/mount-etna-is-erupting-right-now-and-its-putting-on-a-spectacular-show/