महोबा-सौर ऊर्जा संयंत्रों का लोकार्पण

Akhilesh Yadav inaugurated and laid foundation stones of solar power plants in Mahoba district

प्रश्न-ग्रीन ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड (क्षमता-30 मेगावॉट) सौर ऊर्जा संयंत्र किस जनपद में स्थापित किया गया है?
(a) महोबा
(b) झांसी
(c) ललितपुर
(d) चित्रकूट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 दिसंबर, 2016 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश में कुल 105 मेगावॉट क्षमता के 5 सौर ऊर्जा संयंत्रों का लोकार्पण किया गया जिनमें 4 महोबा में तथा 1 ललितपुर में स्थित है।
  • महोबा जनपद में यूनीवर्सल सौर ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड (क्षमता 30 मेगावॉट), ग्रीन ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड (क्षमता 30 मेगावॉट), निरोशा पॉवर प्राइवेट लिमिटेड (30 मेगावॉट) तथा के.एम. एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (क्षमता-5 मेगावॉट) स्थापित है।
  • जनपद ललितपुर में मैसर्स सन एंड विंड इन्फ्रा लिमिटेड (क्षमता-10 मेगावॉट) स्थापित की गयी है।
  • इसी दिन मुख्यमंत्री द्वारा जनपद झांसी में बनने वाले सौर ऊर्जा संयंत्र का भी शिलान्यास किया गया।
  • इस संयंत्र की उत्पादन क्षमता 20 मेगावाट होगी।
  • राज्य सरकार ने इस संयंत्र की स्थापना हेतु 148 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=3310
http://www.khaskhabar.com/picture-news/news-akhilesh-gave-several-gift-to-bundelkhand-1-148400-KKN.html
http://www.uttamup.com/chief-minister-akhilesh-yadav-inaugurated-and-laid-foundation-stones-of-06-solar-power-plants-in-mahoba-district/

One thought on “महोबा-सौर ऊर्जा संयंत्रों का लोकार्पण”

Comments are closed.