महिला खिलाड़ियों की शिकायतों के समाधान हेतु उच्च स्तरीय समिति गठित करने का निर्णय

Sports Minister Vijay Goel decides to constitute a high level committee to resolve the grievances and complaints of women sports persons

प्रश्न-8 मार्च, 2017 को युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने महिला खिलाड़ियों की शिकायतों के समाधान हेतु किसकी अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने का निर्णय लिया?
(a) सचिव युवा मामले और खेल मंत्रालय
(b) संयुक्त सचिव, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय
(c) निदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण
(d) युवा मामले और खेल राज्यमंत्री
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च, 2017 को युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने महिला खिलाड़ियों की शिकायतों के समाधान हेतु एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने की घोषणा की।
  • संयुक्त सचिव, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की अध्यक्षता में इस उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा।
  • इस समिति में एथलीट, वकील, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और खेल पत्रकार (सभी महिलाएं) शामिल होंगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59882
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158960
http://www.india.com/hindi-news/india-hindi/sports-minister-vijay-goel-decides-to-constitute-a-high-level-committee-to-resolve-the-grievances-and-complaints-of-women-sports-persons/