महिला एशिया कप (टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट), 2018

Womens Asia Cup T20, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न महिला एशिया कप (टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट), 2018 का खिताब किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने जीता?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) पाकिस्तान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • महिला एशिया कप (टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट), 2018 कुआलालम्पुर, मलेशिया में संपन्न। (3-10 जून, 2018)
  • आयोजक-एशिया क्रिकेट परिषद
  • यह महिला एशिया कप (क्रिकेट टूर्नामेंट) का 7वां तथा टी-20 टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण था।
  • प्रतिभागी टीमे-मलेशिया, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका एवं थाईलैंड।
  • प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बांग्लादेश की टीम (कप्तान-सलमा खातून) ने भारतीय टीम (कप्तान-हरमनप्रीत कौर) को 3 विकेट से पराजित कर खिताब जीता।
  • बांग्लादेश ने पहली बार महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता है।
  • फाइनल प्लेयर में बांग्लादेश की रूमाना अहमद को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
  •  ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार भारत की हरमनप्रीत कौर को प्रदान किया गया।
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम 7वीं बार फाइनल में पहुंची थी।
  • सर्वाधिक विकेट पाकिस्तानी खिलाड़ी निदा डार (11 विकेट) ने लिए और सर्वाधिक रन भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर (215 रन) ने बनाए।

संबंधित लिंक…
http://www.espncricinfo.com/series/_/id/8659/season/2018/women’s-twenty20-asia-cup/
http://www.espncricinfo.com/series/8659/scorecard/1148063/bangladesh-women-vs-india-women-final-women’s-twenty20-asia-cup-2018
http://www.cricbuzz.com/cricket-series/2702/womens-asia-cup-t20-2018/stats#/?statsType=mostRuns&seriesId=2702