महिंद्रा एरोस्पेस और वाइकिंग एयर के मध्य समझौता

प्रश्न-हाल ही में महिंद्रा एरोस्पेस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाली वाइकिंग एयर किसी देश की शीर्षस्थ यूटिलिटी एयरक्राफ्ट कंपनी है?
(a) कनाडा
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) रूस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 फरवरी, 2018 से लेकर एक हफ्ते तक कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो भारत की यात्रा पर रहे।
  • यह उनकी पहली भारत यात्रा थी।
  • इस दौरान ‘महिंद्रा एरोस्पेस’ और कनाडा स्थित विश्व की शीर्षस्थ यूटिलिटी एयरक्राफ्ट कंपनी ‘वाइकिंग एयर’ ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • यह समझौता छोटे विमानों के निर्माण के लिए किया गया।
  • यह रणनीतिक गठबंधन भारत में क्षेत्रीय वायु संपर्क को बढ़ावा देगा।
  • समझौते के तहत ‘महिंद्रा एरोस्पेस’ और ‘वाइकिंग’ एक दूसरे के गैर-प्रतिस्पर्धी विमान कारोबार को सपोर्ट करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
  • जिससे चिह्नित क्षेत्रों में बाजार पहुंच बढ़े और संभावित ग्राहकों को आवश्यकतानुरूप कई विकल्प उपलब्ध कराए जा सकें।
  • ध्यातव्य है कि वाइकिं ट्विन (Twin) ओटर (Otter) सीरीज 400 का उत्पादन करती है।
  • जो एक उन्नीस यात्रियों वाल ट्विन इंजन यूटिलिटी टर्बोप्रोप एयरक्राफ्ट है।
  • यह पानी सहित कई सतहों से संचालन में सक्षम है।
  • साथ ही महिंद्रा इनके स्की (Ski) और फ्लोट (Float) वर्जन (संस्करण) को भी लांच करने वाला है।
  • ‘महिंद्रा’ इस बेड़े के द्वारा क्षेत्रीय संपर्क हेतु उपयुक्त समाधान प्रस्तुत करने और भारत सरकार की उड़ान (UDAN) योजना को वांछित बढ़ावा देने के प्रति आशान्वित है।
  • जबकि वाइकिंग ने भारत में ‘सीरीज 40 ट्विन ओटर’ के लिए भारत बाजार संभावनाएं देखी हैं।

संबंधित लिंक
http://www.mahindraaerospace.com/mahindra-aerospace-canadas-viking-air-ltd-to-form-strategic-alliance-to-help-boost-indias-regional-air-connectivity/
http://www.livemint.com/Companies/PZ1MQErw9gFyTNeQxcvzML/Mahindra-Aerospace-Viking-Air-tie-up-for-small-aircraft-bus.html
https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/airlines-/-aviation/mahindra-aerospace-canadas-viking-air-sign-mou-to-manufacture-small-aircraft/articleshow/63043690.cms