ई-हास्पिटल इंफारमेशन सिस्टम

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में पहली बार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में रोगियों की सुविधा हेतु ई-हास्पिटल इंफारमेशन सिस्टम की शुरूआत की गई?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) उत्तराखंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 फरवरी, 2018 को उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षामंत्री आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ ने ई-हास्पिटल इंफारमेशन सिस्टम का शुभारंभ और चिकित्सा शिक्षा विभाग की नई विभागीय वेबसाइट की शुरूआत की।
  • इसका उद्देश्य प्रदेश की जनता को तनाव रहित एवं सुगम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।
  • प्रदेश में पहली बार सरकारी मेडिकल कालेजों में रोगियों की सुविधा हेतु इस सिस्टम की शुरूआत की गई है।
  • जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में वर्ष 2005 के पूर्व स्थापित 6 राजकीय मेडिकल कालेजों यथा कानपुर, आगरा, झांसी, मेरङ्ग, गोरखपुर एवं इलाहाबाद तथा जनपद कानपुर में स्थापित जे.के. कैंसर संस्थान तथा हृदय रोग संस्थान में इसे लागू किया जाएगा।
  • इस बहुपयोगी योजना को राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एन.आई.सी.) के सहयोग से प्रारंभ किया गया है।
  • ई-हास्पिटल इंफारमेशन सिस्टम एक वेब आधारित पोर्टल है जिसके माध्यम से रोगियों को 20 से अधिक माड्यूल यथा रोगी पंजीकरण, ओ.पी.डी., आई.पी.डी., वार्ड, आई.सी.यू., ओ.टी. प्रबंधन, फार्मेसी, प्रशासनिक प्रबंधन इत्यादि की सुविधा प्राप्त होगी।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5a882b47-74ac-4e62-8fc9-3e0d0af72573.pdf