पेटीएम द्वारा दो नए फर्मों की लांचिंग

प्रश्न-हाल ही में मोबाइल वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेकः Fintech) व्यवसाय में संलग्नरत कंपनी पेटीएम द्वारा किस क्षेत्र में प्रवेश हेतु दो और फर्मों की शुरूआत की गई?
(a) बीमा क्षेत्र
(b) बैंकिंग क्षेत्र
(c) रीयल एस्टेट
(d) रीटेल कारोबार क्षेत्र
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2018 में पेटीएम द्वारा बीमा क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए दो और फर्मों की शुरूआत की गई।
  • पेटीएम ने इस बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की है कि इन कंपनियों का प्रमुख कौन होगा।
  • पेटीएम मोबाइल फिनटेक में एक तेजी से विस्तार करती है।
  • हालिया लांच को मिलाकर पेटीएम समूह के कुल छः फर्म हो गए हैं।
  • पेटीएम द्वारा हालिया लांच किए गए फर्म ‘पेटीएम लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ और ‘पेटीएम जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ हैं।
  • इन दोनों ही फार्मों के निदेशक ‘पेटीएम’ के संस्थापक विजय शेखर शर्मा हैं।
  • ध्यातव्य है कि ‘One 97 Communications’ वो कंपनी है जो ब्रांड पेटीएम की स्वामी (Owner) है।
  • ध्यातव्य है कि जनवरी, 2018 में पेटीएम द्वारा अपने उपयोकर्ताओं हेतु निवेशक धन प्रबंधन उत्पादों का निर्माण करने के लिए ‘पेटीएम मनी लिमिटेड’ (पूर्णतया One 97 Communication में अब इसके छत्र के अंतर्गत पेटीएम, पेटीएममनी, पेटीएम मॉल और पेटीएम पेमेंट्स बैंक सहित सभी छहों कंपनियां/फर्म शामिल हैं।

संबंधित लिंक
http://www.livemint.com/Industry/3TkeMvCwKF69Kxti9u8yyJ/Paytm-floats-two-new-insurance-entities.html
https://www.thehindubusinessline.com/companies/arun-jaitley-launches-paytm-payments-bank/article9975256.ece
http://www.business-standard.com/article/companies/paytm-launches-two-more-firms-to-enter-insurance-sector-boost-fintech-biz-118022201206_1.html