महाराष्ट्र सरकार और केंद्रीय रेल मंत्रालय में समझौता

प्रश्न-हाल ही में महाराष्ट्र सरकार और केंद्रीय रेल मंत्रालय के बीच किस स्थल पर एक रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) यवतमाल
(b) औरंगाबाद
(c) लातूर
(d) अकोला
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2018 में महाराष्ट्र सरकार और केंद्रीय रेल मंत्रालय के बीच लातूर, महाराष्ट्र में एक रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • यह समझौता ज्ञापन मुंबई में आयोजित मैग्नेटिक महाराष्ट्र के दौरान हस्ताक्षरित हुआ।
  • यह कोच फैक्ट्री 150 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थापित की जाएगी।
  • इसमें पहले चरण में 500 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

संबंधित लिंक
https://www.aninews.in/news/national/general-news/railways-to-set-up-coach-factory-at-latur201802202337370001/
https://www.hindustantimes.com/mumbai-news/magnetic-maharashtra-railways-to-set-up-metro-coach-factory-at-latur/story-Ybs2Ab3Fqp0VHCKgJeN1UN.html
http://www.dnaindia.com/mumbai/report-maharashtra-railways-sign-mou-for-land-acquisition-for-latur-coach-factory-2586920