महालेखाकारों और उपमहालेखाकारों का सम्मेलन, 2019

प्रश्न-21-22 नवंबर, 2019 को ‘महालेखाकारों और उपमहालेखाकारों का सम्मेलन, 2019 का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) पुणे
(c) मुंबई
(d) जयपुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 21-22 नवंबर, 2019 को महालेखाकारों और उपमहालेखाकारों के सम्मेलन (Accountants General and Dy. Account ants General Conclave), 2019 नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • थीम-“Transforming Audit and Assurance in a Digital World”।
  • उद्देश्य-अनुभवों और जानकारियों को सम्मिलित करते हुए भारतीय लेखा परीक्षा विभाग  के लिए अगले 5 वर्षों की कार्ययोजना की रूपरेखा तय करना।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/skill-upgrade-and-tech-tools-essential-for-faster-audit-pm-modi/article30040828.ece

http://www.newsonair.com/News?title=PM-Modi-to-address-Accountants-General%2C-Deputy-Accountants-General-Conclave-tomorrow&id=374821

https://www.firstpost.com/india/narendra-modi-to-address-accounts-general-conclave-in-delhi-today-pm-likely-to-unveil-mahatama-gandhi-statue-ahead-of-speech-7681471.html