महाराष्ट्र सरकार द्वारा शहीद सैनिकों की आर्थिक मदद में वृद्धि

Maharashtra increases aid to kin of martyred jawans
प्रश्न-16 जुलाई, 2019 को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक में शहीद हुए राज्य के सैनिकों के परिवारों को कितनी आर्थिक मदद प्रदान करने का निर्णय किया गया?
(a) 40 लाख रुपये
(b) 50 लाख रुपये
(c) 75 लाख रुपये
(d) 1 करोड़ रुपये
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 16 जुलाई, 2019 को महाराष्ट्र सरकार मंत्रिमंडलीय बैठक में युद्ध या युद्ध जैसी स्थितियों में राज्य के शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को प्रदत्त आर्थिक मदद में वृद्धि करने का निर्णय किया गया।
  • इस निर्णय के तहत सरकार शहीद हुए राज्य के सैनिकों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करेगी।
  • इससे पहले सरकार 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करती थी।
  • इसके अलावा सरकार घायल हुए सैनिकों को 60 लाख रुपये (पहले प्रदत्त राशि 20 लाख रु.) तक की आर्थिक मदद प्रदान करेगी।
  • यह सहायता 1 जनवरी, 2019 से लागू होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/maharashtra-increases-aid-to-kin-of-martyred-jawans/article28494909.ece

http://employmentinfo.in/maharashtra-govt-raises-financial-aid-for-martyrs-kin-to-rs-1-crore/