महाराष्ट्र सरकार और ब्रिटिश काउंसिल में समझौता

प्रश्न-हाल ही में महाराष्ट्र सरकार और ब्रिटिश काउंसिल के मध्य हस्तारित समझौता ज्ञापन की शर्तों के अनुसार ब्रिटिश काउंसिल महाराष्ट्र में अंग्रेजी भाषा में कितने शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगी?
(a) 25000
(b) 30000
(c) 35000
(d) 45000
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 अप्रैल, 2018 को महाराष्ट्र सरकार और ब्रिटिश काउंसिल के मध्य शैक्षिक और सांस्कृतिक सहयोग को मजबूत करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • समझौता ज्ञापन की शर्तों के अनुसार ब्रिटिश काउंसिल, महाराष्ट्र में अंग्रेजी भाषा में 30000 शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगी।
  • अतीत में ब्रिटिश काउंसिल द्वारा 100000 से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया था, जिससे लगभग 5 मिलियन शिक्षार्थी लाभान्वित हुए।
  • 30000 शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु वित्त का पोषण टाटा समूह की परोपकारी इकाई टाटा ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://indiaeducationdiary.in/maharashtra-signs-mou-british-council-education-cultural-collaboration/
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/maha-signs-mou-with-british-council-118042601455_1.html
https://economictimes.indiatimes.com/industry/services/education/maharashtra-government-signs-mou-with-british-council-on-education-and-cultural-collaboration/articleshow/63928503.cms